स्पोर्ट्स डेस्क
रन मशीन विराट कोहली क्रिकेट के हर प्रारूप के हिसाब से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं, पिछले 2 सालों में विराट कोहली रन तो बना रहे हैं लेकिन उन्हें बड़ी पारियों में तब्दील कर पाने में नाकाम रहे हैं, जिसका असर उनकी आईसीसी रैंकिंग पर नजर आने लगा है। टेस्ट, वनडे और टी20 में पिछले कई सालों तक राज करने वाले विराट कोहली की रैंकिंग में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

आईसीसी की ओर से जारी की गई टी20 की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली 11वें पायदान पर खिसक गये हैं। साल 2012 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप 10 से बाहर हुए हैं।

विराट कोहली ने 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज के बाद पहली बार टॉप 10 में प्रवेश करते हुए पांचवा स्थान हासिल किया था, इसके बाद से वो लगातार टॉप 10 में बरकरार रहे। 2019 में पहली बार वो टॉप 5 से बाहर होकर 9वें पायदान पर पहुंचे लेकिन 2020 में फिर वापसी करते हुए 8वां स्थान हासिल किया।

इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के बाद वो चौथे पायदान पर पहुंच गये थे लेकिन हाल ही में खेले गये टी20 विश्वकप में जब उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा तो रैंकिंग में फिर से झटका लगा और 9 साल में पहली बार विराट कोहली टी20 की रैंकिंग के टॉप 10 से बाहर हुए हैं।

आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को फायदा हुआ है और वो एक स्थान की छलांग लगाते हुए 5वें पायदान पर पहुंच गये हैं।

वहीं पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अभी भी टी20 रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं, हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के चलते उनकी रेटिंग प्वाइंट में गिरावट देखने को मिली लेकिन वह अभी भी 809 प्वाइंट के साथ टॉप पर बरकरार हैं। वहीं टी20 विश्वकप और फिर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रिजवान को एक पायदान का फायदा हआ है और अब वो चौथे पायदान पर पहुंच गये हैं।