मुंबई:
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना तीसरा शतक लगाया है। उन्होंने इस शतक के बाद वनडे क्रिकेट में अपना नाम इतिहास के पन्नों पर अमर कर लिया है। विराट कोहली अब सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 49वां शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी की थी लेकिन इस बार उन्होंने शतक लगाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं इस शतकीय पारी में विराट ने सचिन के तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। विराट ने 113 गेंदों पर बेहतरीन 117 रन बनाए जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल थे।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अब सचिन तेंदुलकर के 2003 वर्ल्ड कप में बनाए गए 673 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन थे। अब विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक सात फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे। अब विराट कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप में आठवीं बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के 10 मैचों में इसी के साथ पांच अर्धशतक और तीन शतक लगा चुके हैं।

इस तरह विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना ड्रीम रन जारी रखा है। उन्होंने इस एक शतकीय पारी से तीन बड़े रिकॉर्ड में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट के नए सेंचुरी किंग भी बन गए हैं। विराट कोहली इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी हैं। विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 80वां शतक भी रहा। उनके नाम टेस्ट में 29, वनडे में 50 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक दर्ज है। विराट की यह पारी भारतीय क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया सालों तक याद रखेगी। किस तरह उन्होंने लंगड़ाते हुए क्रैम्प के बावजूद अपनी जान झोंकी और भारतीय पारी को संभाले रखा।