खेल

यादगारी दिन को यादगार नहीं बना सके विराट

टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो क्रिकेट फैन्स को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहती है. कोहली क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम हैं और वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में दर्शकों को कोहली से दमदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया.

साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में कोहली 44 रन बनाकर आउट हुए. और इस तरह उनके शतक का इंतजार भी बढ़ गया है. कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी.

उस शतक के बाद से कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल‌ 45 पारियों में 1690 रन बनाए, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका एवरेज 43.33 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 55.76 से मेल नहीं खाता है. वनडे फॉर्मेट में कोहली ने आखिरी बार शतक 14 अगस्त 2019 में जड़ा था. तब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में सेंचुरी बनाई थी.

आज का दिन कोहली के लिए बेहद खास भी है. आज से ठीक 10 साल पहले यानी 20 जून, 2011 को विराट कोहली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था. उस मैच में कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे.

कोहली डेब्यू मैच में भले फ्लॉप रहे थे, लेकिन उसके बाद से उन्होंने जो किया वो रिकॉर्डबुक में दर्ज कर चुका है. कोहली रनों का अंबार लगा चुके हैं. कोहली ने 92 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 52.32 की शानदार औसत से 7534 रन बनाए हैं. उन्होंने 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 25 अर्धशतक बनाए हैं.

विराट कोहली WTC के फाइनल की पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 44 रनों की पारी में कुछ अच्छे शॉट लगाए. कोहली ने अपना ट्रेडमार्क कवर ड्राइव भी खेला. उन्होंने अपनी इस पारी में सिर्फ एक चौका मारा. वह अर्धशतक की ओर बढ़ रहे, लेकिन काइल जेमिसन ने LBW कर उनकी पारी का अंत किया.

Share
Tags: virat kohli

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024