आईसीसी की ओर से आज ICC Awards of the Decade 2020 का ऐलान किया गया। जिसमे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं। आईसीसी ने पहली बार तीनों ही फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व आर अश्विन सहित कई खिलाड़ियों ने इस अवॉर्ड सेरेमनी में जगह पाई है। विराट कोहली को तीनों ही फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया जबकि धोनी को वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है। रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो वह भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की ओर से यह सम्मान मिलने के बाद सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह इसको लेकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि मैंने हमेशा अपनी टीम को जिताने की कोशिश की और इस दौरान जो भी रिकॉर्डस या आंकड़े बनते चले गये उसका उनके लिये कोई मतलब नहीं है। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली का एक वीडियो जारी किया है विराट कोहली इन अवॉर्डस को मिलने पर बात करते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा,’मेरा सिर्फ एक ही इरादा था कि मैं किसी भी तरह से टीम की जीत में ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सकूं, मैं हर मैच में यही करना चाहता था और फील्ड पर आज जो करना चाहते हैं उसी का नतीजा आपके आंकड़ों में बदलता चला जाता है।’

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले एक दशक के दौरान अपने 3 यादगार पलों को याद किया और फैन्स के साथ शेयर किया।

उन्होंने कहा,’ पिछले एक दशक में 2011 विश्व कप जीतना, 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी और 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना मेरे 3 सबसे यादगार पल रहे हैं। इसके अलावा भी कई पल खास रहे हैं लेकिन यह 3 पल मेरे दिल के सबसे करीब रहे हैं।’

अवॉर्ड लिस्ट

विराट कोहली- दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (पुरुष)

राशिद खान- दशक के सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्लेयर

स्टीव स्मिथ- दशक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर

विराट कोहली- दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर, दूसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी रहेमहेंद्र सिंह धोनी- स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड

एलिस पेरी- तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (महिला)