दिल्ली:
देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राजधानी में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इसे सेना को सौंप दिया गया है। हिंसा प्रभावित शहरों में कई दिनों की शांति के बाद सोमवार दोपहर फिर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य की राजधानी इंफाल के न्यू चाकोन इलाके में सोमवार दोपहर मेईतई और कुकी समुदायों के बीच मामूली झड़प हो गई. लेकिन कुछ ही समय में दोनों समुदायों के बीच मामले ने गंभीर रूप ले लिया। आग से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी। उसके बाद, प्रशासन ने राजधानी में कर्फ्यू लगा दिया है और अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए पांच दिनों के लिए एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला किया है।

बता दें कि करीब 3 हफ्ते पहले मणिपुर में इन दोनों समुदायों के बीच जमकर हिंसा हुई थी. अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए उस समय इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। जिससे प्रदेश की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन इसने हिंसा पर काफी अंकुश लगाया। उस दौरान राज्य के लोग न तो ऑनलाइन माध्यम से पैसे भेज पा रहे थे और न ही दूसरे जरूरी डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पा रहे थे.

उस हिंसा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़पों में 70 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. वहीं, राज्य में आवश्यक वस्तुओं को लाने के लिए विशेष सुरक्षा के बीच ट्रकों की आवाजाही जारी है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां किसी भी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो और लोग भूख-प्यास से पीड़ित न हों।