लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्य मंत्री विजय कश्यप का निधन हो गया है. वह कोरोना से संक्रमित थे. तबीयत बिगड़ने के बाद से वह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे. इलाज के दौरान उनका यहां निधन हो गया. विजय कश्यप यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा से विधायक थे. इस संक्रमण से पिछले एक महीने में एक मंत्री समेत बीजेपी के पांच विधायकों की जान जा चुकी है

29 अप्रैल को हुए थे कोविड पॉजिटिव
विजय कश्यप योगी सरकार में बाढ़ एवं नियंत्रण राज्य मंत्री थे. वह 29 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव हुए थे और तभी से अस्पताल में एडमिट थे. उनके निधन की खबर से उनके प्रशंसकों और करीबियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है.

अबतक पांच विधायकों का निधन
भाजपा के जिन 5 विधायकों का कोरोना से निधन हुआ है. उसमें 23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर, 28 अप्रैल को बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार, 7 मई को रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी और 17 मई को मंत्री / विधायक विजय कश्यप का निधन हो गया.