टीम इंस्टेंटखबर
यूपी चुनाव के मद्देनज़र भाजपा में मची भगदड़ के बीच बिधूना से बीजेपी विधायक विनय शाक्य लापता हो गए हैं. उनकी बेटी रिया शाक्य का कहना है कि उनके पिता को उनके चाचा लखनऊ ले गए थे. रिया ने आगे बताया कि अब उन्हें उनके पिता विनय शाक्य की कोई जानकारी नहीं है. इसी के साथ रिया ने सरकार से अपील की है कि वो जल्द से जल्द पता लगाएं कि उनके पिता कहां हैं.

दरअसल दावे किये जा रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद एक दर्जन और भाजपा विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिधूना विधायक विनय शाक्य की बेटी का कहना है कि उनके चाचा भी उनके पिता को समाजवादी पार्टी में शामिल करने का दवाब बना रहे हैं. मंगलवार को विनय शाक्य की कोई जानकारी न मिलने पर उनकी बेटी रिया सामने आई और उन्होंने कहा है कि उनके पिता कहां हैं इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. रिया ने कहा, “मेरे पिता ठीक नहीं हैं. हम बीजेपी के लिए अपने इलाके में काम कर रहे थे, लेकिन अंकल मेरे पापा को लखनऊ ले गए. मैं सरकार से गुजारिश करती हूं कि वो उनके बारे में जल्द पता लगाएं.”