मुंबई:
भारतीय शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। 62 साल के राकेश झुनझुनवाला पिछले कई दिनों से बीमार थे। झुनझुनवाला ने हाल में ही एक एयरलाइन भी शुरू किए है। शेयर मार्केट पर इनकी पकड़ और निवेश को लेकर इन्हें भारत का वारेन बफेट कहा जाता है। राकेश झुनझुनवाला ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है।

राकेश झुनझुनवाला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उन्हें आज सुबह फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गई है। आकासा एयर में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी ने सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखी है। आकासा एयर में इन दोनों की हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है। इसके अलावा इस एयरलाइन के शेयर में और लोग भी हिस्सेदार है।

राकेश झुनझुनवाला की मुख्य कमाई का जरिया शेयर बाजार है। वे यहां बड़े-बड़े निवेश करते थे। राकेश झुनझुनवाला के बारे में यह कहा जाता है कि जब लोग शेयर बाजार में पैसा गवां रहे होते है तब राकेश उस समय मुनाफा कमाते है। राकेश झुनझुनवाला ने अपनी करियर मात्र पांच हजार रुपए से शुरू की थी और आज उनके पास हजार करोड़ की संपत्ति है। फोर्ब्स के अनुसार, झुनझुनवाला का नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर था।

आपको बता दें कि जून तिमाही के अंत तक झुनझुनवाला ने 47 कंपनियों में निवेश किया था। टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स जैसी कंपनियों में उनकी बड़ी हिस्सेदारी थी। वह हंगामा मीडिया और एप्टेक के चेयरमैन भी थे।