कानपूर: परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे अली हसन का शुक्रवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में उपचार में दौरान निधन हो गया. परिवार ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाई का आरोप लगाया है.

कोविड जांच न करने का आरोप
परिवार वालों का कहना है कि हैलट के अधिकारियों ने अली हसन की कोविड-19 की जांच कराने की जहमत नहीं उठाई. किसी को नहीं पता कि वह कोरोना संक्रमित थे भी या नहीं. हसन के बेटे सलीम ने दावा किया कि उनके पिता की मौत अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है.

हालत स्थिर बताकर हटाई ऑक्सीजन
सलीम ने बताया कि पिता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थें और उन्हें बुधवार को लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्हें भर्ती होने के बाद ऑक्सीजन पर रखा गया लेकिन चार घंटे बाद उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताते हुए ऑक्सीजन की सुविधा हटा ली गई.