तेहरान: चीन ने कहा है कि अमरीका को ईरान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिबंधों को फिर से लगाने का अधिकार नहीं है।

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बीजिंग में एक पत्रकार सम्मेलन में एक बार फिर कहा कि अमरीका, परमाणु समझौते का सदस्य नहीं है वह इस अंतरराष्ट्रीय समझौते से निकल चुका है इसलिए वह ईरान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिबंधों की वापसी की मांग कर ही नहीं सकता।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका को भी चाहिए कि वह ईरान के खिलाफ अपने एक पक्षीय प्रतिबंधों को समाप्त करे और तार्किक व सही रुख अपना कर सही राह पर लग जाए।

इसी मध्य मिस्र में रूस के राजदूत ने कहा है कि मास्को, ईरान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए कोई बहाना स्वीकार नहीं करेगा।

ग्योर्गी बोरसिंको ने काहिरा में गुरुवार को कहा कि ईरान से मुक़ाबले के बजाए इस देश के साथ सहयोग किया जाना चाहिए।

उधर रूसी विदेशमंत्रालय ने भी गुरुवार को एक बयान जारी करके ईरान के खिलाफ प्रतिबंध लगाए जाने की अमरीकी कोशिशों को खोखला और आधारहीन बताया और कहा कि वाशिंग्टन को ईरान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिबंध को वापस लगाए जाने की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है और रूस अमरीकी धमकियों के बावजूद ईरान के साथ संबंध बनाए रखेगा।