वाशिंगटन: अमेरिका की नियामक संस्‍था ने जॉनसन & जॉनसन के कोरोना वैक्‍सीन पर अस्‍थायी रोक लगाने की सिफारिश की है. 6 लोगों में ब्‍लड क्‍लॉटिंग के मामले आने के बाद यह अनुशंसा की गई है.यूएस फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्‍ट्रेशन (US FDA) की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है, ‘आज FDA और CDCgov ने जॉनसन & जॉनसन के कोविड-19 वैक्‍सीन के बारे में बयान जारी किया है. हम ऐहतियात के तौर पर इस वैक्‍सीन के इस्‍तेमाल पर रोक की अनुशंसा करते हैं. ‘ गौरतलब है कि इससे पहले खून के थक्‍के जमने (Blood clot fears) को लेकर आईं चिंताओं के चलते कुछ यूरोपीय देश AstraZeneca वैक्‍सीन पर भी अस्‍थायी तौर पर रोक लगा लगा चुके हैं. इन देशों में जर्मनी, इटली, फ्रांस जैसे देश भी शामिल हैं.AstraZeneca Vaccine को सिर्फ यूरोपीय देशों ने नहीं रोका है, एशियाई देश इंडोनेशिया ने भी उसके इस्तेमाल को टालने की घोषणा की है जबकि यह वैक्सीन अन्य वैक्सीनों के मुकाबले सस्ती है.