टीम इंस्टेंटख़बर
वाल स्ट्रीट जरनल ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि जल्द ही अमरीकी और इराक़ी अधिकारी एक संयुक्त बयान जारी करके इस साल के आख़िर तक अमरीकी सैनिकों के इराक़ छोड़ने का एलान करने वाले हैं।

इसी प्रकार, इस अख़बार ने सैन्य सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि बग़दाद और वाशिंगटन के संयुक्त बयान में दोनों देशों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान और सैनिकों के प्रशिक्षण में सहयोग पर सहमति भी जताई जाएगी।

इस संदर्भ में इराक़ के विदेश मंत्री फ़ुवाद हुसैन ने वाल स्ट्रीट जरनल से बात करते हुए कहा है कि बग़दाद को अमरीकी सैनिकों की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि इराक़ के पास ज़रूरत के लिए फ़ोर्स मौजूद है।

इस बीच, अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेद प्राइस ने कहा है कि शुक्रवार को अमरीकी और इराक़ी अधिकारियों के बीच होने वाली मुलाक़ात में इराक़ में अमरीकी सैनिकों के भविष्य का निर्धारण किया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि इराक़ी जनता और राजनेता अपने देश से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकालने की मांग करते रहे हैं।