टीम इंस्टेंटखबर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना होगा।

ब्लूमबर्ग न्यूज़ एजेन्सी की पत्रकार सूफिया कायी ने ट्वीटर पर लिखा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन तालेबान को मान्यता प्रदान करने का इरादा नहीं रखते हैं और उन्होंने बल देकर कहा है कि तालेबान को मान्यता देने के लिए अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना होगा।

वाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने एक सप्ताह पहले कहा था कि वाइडेन की अध्यक्षता में वाइट हाउस को तालेबान को मान्यता प्रदान करने में कोई जल्दी नहीं है। साकी ने कहा था कि इसका बहुत अधिक संबंध तालेबान के व्यवहार से है और यह देखना है कि तालेबान विश्व समुदाय की अपेक्षाओं को पूरा करते हैं या नहीं?

अमेरिकी अधिकारियों के बयान ऐसी स्थिति में सामने आ रहे हैं जब तालेबान गुट के प्रवक्ता अहमदुल्लाह मुत्की ने घोषणा की है कि इस गुट ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली और उसकी आधिकारिक घोषणा शीघ्र ही की जायेगी। अभी तक विश्व के बहुत से नेताओं ने तालेबान को आधिकारिक मान्यता देने से परहेज़ किया है।