टीम इंस्टेंटखबर
अमरीका के साथ रणनैतिक वार्ता के चौथे चरण की वार्ता में शामिल होने के लिए वाशिंग्टन के दौरे पर गए क़ासिम अलआरजी ने इशारों में देश से अमरीकी सैनिकों के निकलने की तारीख़ की ख़बर दे दी।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि इराक़ ने अमरीकी पक्षों को बता दिया है कि उसको अपनी धरती पर विदेशी लड़ाका सैनिकों की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बल दिया कि 31 दिसम्बर 2021 के दिन का अलग ही स्वाद होगा।

ज्ञात रहे कि 23 जुलाई शुक्रवार को अमरीकी और इराक़ी विदेशमंत्रियों की अध्यक्षता में रणनैतिक वार्ता शुरु हुई है।

गौरतलब है कि इराक़ के प्रतिरोधकर्ता गुटों के कोआरडीनेश्न सेन्टर ने एक बार फिर सारे विदेशी सैनिकों के वास्तविक और संपूर्ण निष्कासन की मांग की है।

अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार बग़दाद में इराक़ के प्रतिरोधकर्ता गुटों के कोआरडीनेश्न सेन्टर का कहना है कि हम सारे विदेशी सैनिकों के निष्कासन पर बल देते हैं।

प्रतिरोधकर्ता गुटों के कोआरडीनेश्न सेन्टर के अनुसार देश के सुरक्षा मामलों में विदेशी सैनिकों का हस्तक्षेप, महत्वपूर्ण संस्थाओं में जासूसी की संदिग्ध गतिविधियों के समान है।

उक्त कोआरडीनेश्न सेन्टर का कहना है कि इराक़ में अमरीकी सैन्य मिशन का मक़सद, इस्राईल की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और प्रतिरोधकर्ता गुटों की जासूसी करना है।

प्रतिरोधकर्ता गुटों के कोआरडीनेश्न सेन्टर के अनुसार इराक़ में मौजूद विदेशी सैनिकों को देश से निकल जाना चाहिए और उन्हें पूरी तरह से इराक़ी धरती को छोड़ना होगा।