टीम इंस्टेंटख़बर
पेंटागन के मेट्रो स्टेशन के पास बस प्लैटफॉर्म पर गोलीबारी की घटना के बाद लॉक किया गया अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन को दोबारा खोल दिया गया है.

रक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, पेंटागन के मेट्रो स्टेशन के पास बस प्लैटफॉर्म पर गोलीबारी की घटना के बाद ये फैसला लिया गया था. घटना के तुरंत बाद पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी को अलर्ट भेजा गया. जिसके बाद सभी अधिकारियों से कहा गया कि वह इमारत के भीतर ही रहें. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है और ना ही ये पता चला है बंदूकधारी गिरफ्तार हुआ है या नहीं.

इससे पहले मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी (PFPA) की ओर से ट्वीट कर बताया गया, ‘पेंटागन ट्रांजिट सेंटर पर हुई घटना के बाद से पेंटागन फिलहाल लॉकडाउन में है. हमने लोगों से कहा है कि वह इस इलाके में आने से बचें. अधिक जानकारी जल्द सामने आएगी.’ मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप पेंटागन की इमारत के ठीक बाहर स्थित हैं. ऐसे में मेट्रो से यात्रा करके आने वाले लोगों को इमारत में आने से पहले सिक्टोरिटी चेक से गुजरना पड़ता है.