टीम इंस्टेंटखबर
अमेरिकी रक्षामंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा है कि अब तक लगभग 25 हज़ार अफ़ग़ानियों को इस देश से निकाला जा चुका है और वाशिंग्टन इस संख्या को 35 हज़ार तक पहुंचाने के प्रयास में है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम उन स्थानीय गुटों और संगठनों के प्रयासों का स्वागत करते हैं जो अफ़ग़ान शरणार्थियों को आश्रय उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी प्रकार पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि आठ कार्यकारी दल हैं जो बेघर हो जाने वाले 50 हज़ार अफ़ग़ानों को शरण देने का प्रयास कर रहे हैं। यह रिपोर्ट उस समय प्रकाशित हो रही है जब गुरूवार को समाचारिक सूत्रों ने रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका ने एक गोपनीय कार्यवाही के अंतर्गत सैकड़ों अमेरिकी नागरिकों और अफग़ानी कमांडोज़ को सीआईए के माध्यम से अफगानिस्तान से बाहर निकाल लिया था।

सूत्रों के अनुसार अमेरिकी नागरिकों और अफगान कमांडोज़, विशेष सुरक्षा बलों और उनके परिजनों को अफगानिस्तान से अगस्त महीने में निकालने में कई दिन लगे। सूत्रों के अनुसार एक हज़ार अफगान कमांडोज़ को उनके परिजनों के साथ इस कार्यवाही में अफगानिस्तान से निकाला जा चुका है।