वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस के शीर्ष डेमोक्रेट हाउस स्पीकर नैन्सी पलोसी ने शुक्रवार को जो बिडेन को प्रमुख चुनाव परिणामों में आगे बढ़ने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का “निर्वाचित राष्ट्रपति ” बताया है.

अमरीकी कांग्रेस की प्रमुख नेन्सी पलोसी ने शुक्रवार को एक पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की बढ़त और मतों की गिनती का उल्लेख करते हुए कहा कि बाइडन को एतिहासिक वोट मिले हैं।

उन्होंने कहा कि बाइडन अमरीकी जनता को एकजुट करेंगे।

अमरीकी कांग्रेस की प्रमुख ने ऐसी दशा में बाइडन की जीत का एलान किया है कि जब अमरीका में मतगणना जारी है और अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हार मानने से इन्कार कर दिया है।

डेमोक्रेटों के साथ साथ ही ट्रम्प की अपनी रिपब्लिकन पार्टी के भी कई बड़े नेताओं ने, चुनाव में धांधली के ट्रम्प के आरोपों का खंडन किया है लेकिन सीएनएन और फॅाक्स न्यूज़ ने अपने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रम्प हार मानने का इरादा नहीं रखते और वह आसानी से पद छोड़ने वाले नहीं हैं।