टीम इंस्टेंटखबर
हिज़्बुल्लाह के महासचिव का नसरुल्लाह का मानना है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की हार दर्शाती है कि वाशिंगटन की नीतियां ग़लत और अंहकारी हैं।

मंगलवार को मोहर्रम के अपने एक संबोधन में नसरुल्लाह ने कहाः काबुल के दृश्य वियतनाम में साइगॉन के दृश्यों के समान हैं, इसके बावजूद क्षेत्र में अमरीका अभी भी वही ग़लतियां दोहरा रहा है।

हिज़्बुल्लाह प्रमुख ने ज़ोर देकर कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसलिए अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया, क्योंकि वह अब वहां रहने के परिणामों को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

हसन नसरुल्लाह के मुताबिक़, बाइडन का कहना है कि अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान में 1 ट्रिलियन डॉलर ख़र्च किए हैं, लेकिन अमरीकी वहां से हार कर और अपमानित होकर निकले हैं, जबकि बाइडन अफ़ग़ान सेना और तालिबान के बीच गृह युद्ध भड़काना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि अमरीका की इस हार से साबित हो गया है कि वाशिंगटन अपने सहयोगियों की ओर से नहीं लड़ सकता है।