यूपी सरकार का दावा, कोरोना मामलों में 84 प्रतिशत कमी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 226 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 6,046 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को डेली ब्रीफिंग में यह जानकारी दी ।
84.02 प्रतिशत कम मामले
उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 38,055 मामले आये थे और उसकी तुलना में आज सिर्फ 6,046 मामले आये जो 84.02 प्रतिशत कम हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 226 और मरीजों की मौत के बाद अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 18,978 हो गई है जबकि 6,046 नये मामले मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,65,176 हो गया है।
स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत अब 93.02 प्रतिशत
उन्होंने दावा किया कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत अब 93.02 प्रतिशत हो गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 22 दिनों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। इस समय प्रदेश में 94,482 मरीज उपचाराधीन हैं जो 30 अप्रैल के सक्रिय मामलों 3,10,783 की तुलना में 69.06 प्रतिशत कम हैं।
*ध्यान रहे यह सरकारी आंकड़े हैं|










