टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान हुआ. इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. शाम 6 बजे मतदान खत्म होने तक 60.46 फीसदी वोट पड़ा है. जबकि 2017 के चुनाव में 62.4 फीसदी वोटिंग हुई थी. हालांकि चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों से कुल मतदान प्रतिशत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.

यूपी के 16 जिलों में एटा सबसे आगे और कानपुर में सबसे सुस्त वोटिंग दिख रही है.सुबह 9:00 बजे तक 8.15% मतदान हुआ है. वहीं सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, बाद में धीरे-धीरे इसमें इजाफा देखने को मिला. दोपहर 1 बजे तक 35.88 फीसदी वोटिंग हुई, जो तीन बजे तक 48.81 फीसदी तक पहुंच गई. अगर पिछले चुनाव की बात करें तो 9 बजे तक 10.3 फीसदी, 11 बजे तक 24.3 प्रतिशत और 1 बजे तक 39 फीसदी वोट पड़ चुके थे. इस हिसाब से देखें तो 1 बजे तक पिछली बार के मुकाबले करीब तीन फीसदी वोटिंग कम हुई है. शाम 5 बजे तक 57.3 प्रतिशत मतदान हुआ था.

हाथरस में दोपहर 3 बजे तक 50.15 फीसदी, फिरोजाबाद में औसतन 51.23 फीसदी, कासगंज में 50.75 प्रतिशत, एटा में 53.23 प्रतिशत, मैनपुरी मे 52.44 प्रतिशत, फर्रूखाबाद में 46.19 फीसदी, कन्नौज में औसतन 50.23 प्रतिशत, इटावा में 50.42 प्रतिशत, औरैया में 48.30 प्रतिशत, कानपुर देहात में 47.13 प्रतिशत, कानपुर नगर में 41.15 प्रतिशत, जालौन में 46.87 प्रतिशत, झांसी में 48.52 प्रतिशत, ललितपुर में 59.13 प्रतिशत, हमीरपुर में 50.74 प्रतिशत, महोबा में 51.72 प्रतिशत औसत मतदान दोपहर तीन बजे तक हुआ है.