टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों के 59 क्षेत्रों में चौथे चरण में 59.67 प्रतिशत वोट डाले गए। इस चरण में चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशियों की किस्मत फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया है। इन नौ जिलों की 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी।

जानकारी के अनुसार सबसे अधिक मतदान लखीमपुरी खीरी जिले में 65.54 प्रतिशत हुआ है जहाँ केंद्रीय गृह राजयमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र ने किसानों पर कार चढ़ाई थी जिसमें चार किसानों की मौत हो गयी थी और बाद में हिंसा भड़कने पर एक पत्रकार समेत चार और लोगों जान गयी थी जबकि सबसे कम वोट लखनऊ जिले में 55.92 प्रतिशत पड़े हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में इन सीटों पर कुल 62.55 प्रतिशत मतदान हुआ था।

लखीमपुर खीरी के बाद पीलीभीत में 65.54, रायबरेली में 60.64, फतेहपुर में 60.07, हरदोई में 58.99, सीतापुर में 58.30, उन्नाव में 57.73, बाँदा में 57.48 और सबसे कम प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 55.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.