तहसील फ़तेहपुर(बाराबंकी):
यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है,जनता को समाजवादी पार्टी पर भरोसा है इसलिए आगामी 10 मार्च को सपा की ऐतिहासिक सरकार बनने जा रही है। उक्त बातें सपा सुप्रीमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुर्सी विधानसभा के अंतर्गत बाबा कुटी मे आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन मे कही।

अखिलेश यादव ने बी जे पी पर हमला बोलते हुए कहा 5 साल काम नही किया अब उनके विधायकों को जनता के सामने उठक बैठक करनी पड़ रही है। यह चुनाव जनता स्वंय लड़ रही है। सपा सरकार बनते ही घोषणापत्र लागू किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कुर्सी विधानसभा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राकेश वर्मा,दरियाबाद से पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप,रामनगर से पूर्व मंत्री फरीद महफूज़ किदवाई,हैदरगढ़ से राममगन रावत,जैदपुर से निर्वतमान विधायक गौरव रावत एवं सदर से निवर्तमान विधायक सुरेश यादव को भारी मतों से विजयी बनाइये।

इस मौके पर बेलहरा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अयाज़ खाँ ने अखिलेश यादव को सपा का चुनाव चिन्ह चांदी की साइकिल भेंट एवं पूर्व डीडीसी मोहम्मद इरफान ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया ।

समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक सरकार बनने जा रही है: अखिलेश यादव

सपा समर्थकों के हुजूम और उनके उत्साह को देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष काफी प्रसन्न दिखे। कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर मुख्यरूप से पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप,फरीद महफूज़ किदवाई,जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज़,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप सिंह,सुबेहा नगर पँचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान चौधरी,विधानसभा सभा अध्यक्ष लवकुश यादव,नगर अध्यक्ष नसीम गुड्डू,जिला सचिव संजय यादव,मोहम्मद कय्यूम,विधानसभा उपाध्यक्ष जुनैद सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।