टीम इंस्टेंटखबर
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद पूरा यूपी इस वक्त राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं लेकिन प्रशासन किसी भी हांल में उन्हें जाने से रोक रही है. वहीँ सरकार इस मामले में किसानों को ही सवालों के घेरे में में खड़ा कर असली और नकली किसान का खेल खेल रही है.

लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने फ़िरोज़ाबाद में कहा कि ‘किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले, विपक्ष से हाथ मिलाकर उसकी तरह काम करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे.” शर्मा ने कहा, ‘‘जो असली किसान है वह देश का नागरिक है और देश हित में, राष्ट्रहित में सीमा से लेकर हर जगह कुर्बानी के लिए तैयार रहता है. लेकिन जो विपक्ष में बैठकर किसान का ठप्पा लगाकर आंदोलन करने पर उतारू है वह कभी कामयाब नहीं होंगे.”