लखनऊ ब्यूरो
मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी ने कल लखीमपुर में किसानों के साथ केंद्र के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा की गयी बर्बरता की कड़े शब्दों मे निंदा की है और कहा है कि देश का सबसे बड़ा वर्ग किसान महीनों से सड़कों पर है और लगातार न्याय की माँग कर रहा है लेकिन उसको न्याय देना तो दूर उन्हें मारा जा रहा है उनकी हत्या की जा रही है, यह घोर अन्याय है l भारत जैसे कृषि प्रधान और प्रजातान्त्रिक देश में ऐसा होना दुखदाई है l

अकरम अन्सारी ने कहा की राजनैतिक पार्टियों व संगठन के नेतागढ़ किसानो के साथ किये गये अन्याय पर पीड़ित जनों से मिलने लखीमपुर जा रहे थे लेकिन योगी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कई नेताओं को हिरासत में ले लिया और बहुत से नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया। देश की जनता जिसमे प्रमुख रूप से किसान बुनकर मध्यम व लघु उद्धमियों के मौलिक अधिकारों को छीनकर सत्ताधारी दल अपनी हिटलरशाही व्यवस्था चलाना चाहते हैँ जिसे प्रदेश व देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी.

उत्तर प्रदेश में विरोधियों को ठोक दो, काले कानूनों के विरोध मे आवाज़ उठाने वालों की संपत्ति ज़ब्त कर दो, के बाद अब किसानों को रोंदने का कुकर्म किया जा रहा है अपराधी मंत्री बने हुऐ हैँ उनके पुत्र किसानों को मार रहे हैँ. जनता आंदोलित है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं रख सके हैँ किसानों रौद कर मारने की ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री पर है. अकरम अंसारी ने इस घटना पर योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की.