टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में रविवार को दो बड़े हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई. हादसे में मृतक और घायल बारात से लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक पहली घटना अमेठी की है. जहां शादी से लौट रही बोलेरो देर रात ट्रक से टकरा गई और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए और जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायलों को जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया है और देर रात सभी घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

वहीं कानपुर के घाटमपुर में भी ट्रक से एक बारातियों की वैन टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए. इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक सुखापुर गांव निवासी रामपाल के बेटे सन्नी की शादी कानपुर में तय हुई थी और रविवार शाम को सन्नी की बारात लिए निकली. लेकिन घाटमपुर से भोगनीपुर जा रहे ट्रक से वैन की टक्कर हो गई.