टीम इंस्टेंटखबर
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने आज से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. गाड़ियों के दामों में यह इज़ाफ़ा 1.3 फीसदी तक का है. गाड़ियों के मॉडल और वैरिएँट के ऊपर कीमतों में इजाफा निर्भर करेगा. कंपनी ने जनवरी 2021 के बाद से इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते पांचवीं बार गाड़ियों के दामों में इजाफा किया है. यानि इतने वक्त में मारुति की गाड़ियों की कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी आ चुकी है.

कंपनी ने दाम बढ़ाने की सूचना 6 अप्रैल को दे दी थी. कंपनी ने तब कहा था कहा है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियों की लागत पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. इसलिये कीमतों में बढ़ोतरी कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है. गौरलतब है कि पिछले हफ्ते महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी 14 अप्रैल से अपने गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था.

किसी भी कार बनाने वाली कंपनी के लिये इनपुट कॉस्ट बहुत मायने रखता है. किसी भी ऑरिजनल इक्वीमेंट मैन्युफैकचरर के लिये कुल लागत में 70 से 75 फीसदी मेटिरियल कॉस्ट का हिस्सा होता है लेकिन मारुति सुजुकी के लिये ये बढ़कर 80.5 फीसदी हो चुका है. इसके चलते कंपनी के मार्जिन पर भी असर पड़ा है. यही वजह है कि मारुति सुजुकी को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है.