नयी दिल्ली: भारत में दिन ब दिन कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 39,726 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही इस वैश्विक महामारी के मामलों की संख्या 1,15,14,331 पर पहुंच गई है।

154 लोगों की मौत
सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में आए 39,726 मरीजों की संख्या 110 दिनों में सबसे अधिक है जबकि 154 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,370 हो गई है। इससे पहले 29 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए थे।

23,13,70,546 नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 18 मार्च तक 23,13,70,546 नमूनों की जांच की जा चुकी है।