खेल

SRH की जीत में उमरान बने हीरो

स्पोर्ट्स डेस्क
सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को पंजाब किंग्स को हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की और उनके तेज़ गेंदबाज़ उमरान मालिक ने आज फिर क़हर बरपाया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम महज 151 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन की जुझारू पारियों के दम पर 7 विकेट से मैच जीत लिया. हालांकि हैदराबाद की जीत की स्क्रिप्ट तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने लिखी.

उमरान मलिक ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट लिए. 150 किमी. प्रति घंटे से तेज रफ्तार से गेंद फेंकने वाले इस गेंदबाज ने 20वां ओवर मेडन फेंका और उस ओवर में उमरान ने 3 विकेट चटकाए. वहीं आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हुए.

बता दें सनराइजर्स हैदराबाद की 6 मैचों में चौथी जीत है. वहीं पंजाब किंग्स ने 6 मैच में तीसरी बार हार का मुंह देखा है. पंजाब किंग्स हार के साथ सातवें नंबर पर लुढ़क गई है और हैदराबाद ने चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.

सिक्के की बाजी एक बार फिर केन विलियमसन ने जीती. पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर की चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल की जगह कप्तानी कर रहे शिखर धवन चोटिल हो गए और फिर तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें पैवेलियन की राह दिखा दी. प्रभसिमरन को नटराजन ने 14 पर आउट किया और 7वें ओवर में जगदीशन सुचित ने बेयरस्टो को 12 रन पर निपटाकर पंजाब को बड़ा झटका दिया. विकेटकीपर जितेश भी उमरान की बाउंसर का शिकार हो गए और 11 रन ही बना सके.

पंजाब की बिखरती पारी को लिविंगस्टन और शाहरुख खान ने संभाला. लिविंगस्टन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में ताबड़तोड़ शॉट्स खेलते हुए 26 गेंदों में हाफसेंचुरी जड़ी. हालांकि अर्धसशतक के बाद वो भुवनेश्वर का शिकार हो गए. लिविंगस्टन ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाए. शाहरुख खान ने 26 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 28 गेंद खेली. लिविंगस्टन और शाहरुख की जोड़ी टूटते ही पंजाब की पारी बिखर गई. अंतिम ओवर में उमरान मलिक ने तीन विकेट चटकाए. उनका ओवर मेडन रहा और पंजाब ने 6 में से 4 गेंद पर विकेट गंवा दिये. नतीजा पंजाब की टीम 151 रन ही बना सकी.

हैदराबाद के कप्तान विलियमसन महज 3 रन पर रबाडा का शिकार हो गए लेकिन इसके बाद चार बल्लेबाजों ने जुझारू पारियां खेल पंजाब किंग्स की जीत की उम्मीदें खत्म कर दी. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी ने एक बार फिर 22 गेंदों पर 34 रन ठोके. एडेन मार्करम ने महज 27 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए और निकोलस पूरन भी 35 रनों पर नाबाद लौटे. सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 गेंद पहले ही मैच जीत लिया.

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024