नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सोमवार को हायर एजुकेशन सेकेट्री को पत्र लिखकर कॉलेज, यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजति करने के लिए सहमति दे दी है।

सितंबर के अंत में होंगी परीक्षाएं
यूजीसी की नई गाइडलाइन के मुताबिक ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर की परीक्षाएं अब रद्द नहीं होंगी। बल्कि सितंबर 2020 के अंत तक यूनिवर्सिटी और संस्थान फाइनल ईयर की परीक्षा करा सकेंगे।

ऑनलाइन-ऑफलाइन का विकल्प
संस्थान इन परीक्षाओं को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन करा सकते हैं। सभी छात्रों को एजुकेशन का बराबर मौका मिलने, उनके भविष्य और रोजगार की दृष्टि से शैक्षिक योग्यता का आंकलन बहुत जरूरी है।

फाइनल ईयर की परीक्षा अनिवार्य
यूजीसी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, डीम्ड यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षण संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस नए दिशानिर्देश के तहत यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को फाइनल ईयर की परीक्षा कराना अनिवार्य कर दिया गया है।