• एकल साइकिलिंग के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाने वाले अभियान में ‘भारत के भरत’ को मिला उड़चलो का समर्थन
  • सेना अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं

पुणे: अपकर्व बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Upcurve Business Services Private Limited) के एक ब्रांड तथा भारतीय सेना के जवानों के लिए सबसे बड़े ऑनलाइन पोर्टल, उड़चलो (udChalo) ने भारतीय सेना के अधिकारी एवं एक उत्साही साइकिल चालक, लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू (bharat Punnu) को एकल साइकिलिंग के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाने वाले अभियान में उनकी सहायता करने तथा उनका हौसला बढ़ाने का गौरव प्राप्त किया है। देश की सेवा करने वाले जवानों की सहायता करने तथा फ़ौजी समुदाय का समर्थन करने के लक्ष्य के साथ, उड़चलो (udChalo) ‘भारत के भरत’ के नाम से मशहूर लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है, और पिछले दो सालों से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है ताकि वह इस रेस को जीत सकें।

AIT, पुणे से स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले तथा वर्तमान में भारतीय सेना के सेवारत अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू को साइकिल चलाने का शौक है। बीते वर्षों में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर इस क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं तथा नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इस महीने की शुरुआत में, उन्होंने रोहतांग दर्रे से होते हुए लेह से मनाली तक की यात्रा के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया। हिमालय पर्वतमाला के दुर्गम रास्तों से गुजरते हुए उन्होंने कुल 472 किलोमीटर का सफर 35 घंटे और 25 मिनट में पूरा किया, तथा एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से पूरे देश को गौरवान्वित किया।

एक फ़ौजी को प्रोत्साहन देने तथा उनका समर्थन करने के अपने प्रयास में, टीम उड़चलो (udChalo) ने एक ऑनलाइन सहभागिता गतिविधि के माध्यम से अपने कर्मचारियों, ट्रैवल पार्टनर्स तथा भारतीय रक्षा समुदाय के अपने ग्राहकों की शुभकामनाओं को उन तक पहुंचाया, साथ ही इस पूरे साइकलिंग अभियान के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू का हौसला बढ़ाया।

पुणे पहुंचने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल, भरत पन्नू ने इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा, “हममें से हर व्यक्ति में कुछ बड़ा करने की संभावनाएं हमेशा मौजूद रहती हैं… आपको सिर्फ उसे हक़ीक़त में बदलने की जरूरत है। एकल साइकिलिंग के इस अभियान के दौरान मुझे समर्थन देने और मेरा हौसला बढ़ाने के लिए मैं उड़चलो (udChalo) एवं अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ। किसी भी अभियान में अपने फ़ौजी समुदाय का प्रोत्साहन मिलना सचमुच बहुत मायने रखता है।”

अपना पहला रिकॉर्ड बनाने के ठीक बाद लेफ्टिनेंट कर्नल, भरत पन्नू ने एकल साइकिलिंग के अभियान की शुरुआत की और इस तरह उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग पर सबसे तेज़ एकल साइकिल अभियान में दूसरे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने का प्रयास किया है। यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें कोलकाता, नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को जोड़ने वाले इस मार्ग पर कुल 5950 किलोमीटर की दूरी तय करनी है। अब तक उन्होंने 4421 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है तथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाने के लिए उन्हें और 1200 किलोमीटर की दूरी तय करनी है। नई दिल्ली के इंडिया गेट से इस अभियान की शुरुआत हुई थी, और 10 दिनों के एकल साइकलिंग के बाद वह 26 अक्टूबर की रात पुणे पहुंचे। पुणे में उड़चलो (udChalo) की टीम ने उनका भव्य स्वागत किया और हौसला बढ़ाया। वह पुणे से मुंबई पहुंचने के बाद नई दिल्ली तक का सफर तय करेंगे, और अपनी इस साइकिल यात्रा को समाप्त करेंगे।

अपकर्व बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर, डायरेक्टर एवं सीईओ, श्री वरुण जैन ने कहा, “उड़चलो (udChalo) को अपने ‘भारत के भरत’ पर गर्व है, जिन्होंने हाल ही में लेह से मनाली तक के एकल साइकिल अभियान में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जल्द ही वह एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं, और इसके लिए हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।”