टीम इंस्टेंटखबर
रूस के यूक्रेन पर हमले को एक हफ्ते से ज्यादा वक्त हो गया है और अभी भी बेतहाशा लड़ाई जारी है. दोनों ओर से सैकड़ों सैनिकों की मौत हो चुकी है, जबकि कई बेगुनाह यूक्रेनी नागरिकों की भी जान चली गई है. रूसी हमलों से तबाह हो रहे यूक्रेन से अब खेल जगत को भी झटका देने वाली खबर आई है.

जानकारी के मुताबिक, रूसी हमले में यूक्रेन के दो प्रोफेशनल फुटबॉलरों की मौत हो गई है. प्रोफेशनल फुटबॉलरों के वैश्विक संगठन फिफप्रो ने गुरुवार 3 मार्च को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

इसके मुताबिक विटाली सपीलो (21) और दिमित्रो मार्टिनेंको (25) की रूसी हमले में जान चली गई, जो इस संघर्ष में फुटबॉलरों की मौत की पहली घटना है.