दिल्‍ली :
बिजनेस टायकून एलोन मस्‍क ने ट्विटर के ‘ब्‍लू टिक’ फीस को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि यूजर्स को इसके लिए 8 डॉलर यानि 660 रूपये प्रति माह की राशि का भुगतान करना होगा. हालाँकि यह फीस हर देश में अलग अलग होगी। उन्‍होंने यह जानकारी देते हुए ब्‍लू टिक को लोगों के लिए बड़ी ताकत करार दिया. उन्‍होंने इसके साथ ही ब्‍लू टिक के लिए भुगतान करने के फायदे भी गिनाए.

उन्‍होंने लिखा कि ब्‍लू टिक का चार्ज संबंधित देश की क्रय शक्ति क्षमता के अनुसार होगी.इसके फायदे गिनाते हुए मस्‍क ने ट्वीट में लिखा, इसे आपको रिप्‍लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता हासिल होगी जो कि बेहद जरूरी है. यही नहीं, आप लंबे वीडियो और ऑडियो भी पोस्‍ट कर सकेंगे। बता दें टेस्ला कार कमनी के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है. उन्होंने ट्विटर में आते ही बड़े बड़े फैसले लेने शुरू किये है. मस्क ने पुराने बोर्ड को भंग कर दिया है, उससे पहले सीईओ रियान पराग को उन्होंने कंपनी से हटा दिया था.