वाशिंगटन: अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प की कारसतानियां, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरे पैदा कर रही हैं।

जाॅन बोल्टन ने सीएनए को दिये अपने इन्टरव्यू में डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से वाइट हाउस में कुछ लोगों के अपदस्त करने की ओर संकेत किया।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बताया जा रहा है कि ट्रम्प, वरिष्ठ अघिकारियों को त्यागपत्र देने पर मजबूर कर रहे हैं तो इससे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अमरीका की छवि बहुत ही ख़राब होगी। जाॅन बोल्टन ने कहा कि जल्द ही एफबीआई और सीआईए के प्रमुखों का नंबर आने वाला है। उन्होंने कहा कि निजी द्वेष के अतिरिक्त कोई भी एसा कारण नहीं है जो यह सिद्ध करता हो कि पदों से हटाया जाना तार्किक है।

अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अगर अमरीका के दूसरे भी अधिकारियों को उनके पदों से हटाए जाने का क्रम आगे भी जारी रहता है तो इससे अमरीका की छवि बहुत ही कमज़ोर हो जाएगी। याद रहे कि अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति ट्रम्प ने चुनाव के बाद अपनी सरकार के बड़े पैमाने पर फेरबदल किये हैं जिसपर बहुत से लोग आश्चर्य कर रहे हैं। सोमवार को ट्रम्प ने अमरीका के रक्षामंत्री को उनके पद से हटा दिया था। वे अबतक अपने कई सलाहकारों को निकाल चुके हैं।