ट्रम्प ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बताया डेड इकॉनमी
अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। गुरुवार शाम ही उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान किया। अब उन्होंने फिर से भारत को लेकर बयान दिया है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को ‘मरी हुई अर्थव्यवस्था’ तक कह दिया।
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “मुझे इसकी परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को कैसे गिरा सकते हैं। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा। इसी तरह, रूस और अमेरिका भी लगभग कोई व्यापार नहीं करते।”
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, “आइए इसे ऐसे ही रहने दें, और रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव, जो खुद को अभी भी राष्ट्रपति समझते हैं, से कहें कि वे अपनी बातों पर ध्यान दें। वह बहुत खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं!”
डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक ट्रेड डील साइन करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका “विशाल तेल भंडार” विकसित करने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करेगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्रंप पाकिस्तान में किस विशाल तेल भंडार की बात कर रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर यह भी सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान “कभी” भारत को तेल बेच सकता है।
ट्रंप ने बुधवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेगा।” उन्होंने कहा, “हमने उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जानता है, शायद वे किसी दिन भारत को तेल बेचेंगे!”