नई दिल्ली: दीवाली का सीज़न आते ही टीवी और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापन आने शुरू हो गये हैं. हाल ही में तनिष्क ने भी अपना दीवाली विज्ञापन रिलीज़ किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया.

विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर #BoycottTanishq ट्रेंड करने लगा. तनिष्क के विज्ञापन के मुताबिक, एक हिंदू महिला की शादी मुस्लिम परिवार में होती है, जो अपने बेबी शॉवर के लिये एकदम तैयार है. इस दौरान मुस्लिम परिवार, हिंदू रीति-रिवाज को निभाते हुए दिखता है.

https://www.youtube.com/watch?v=t3dJtFoVWWM

ट्विटर वालों को तनिष्क का विज्ञापन रास नहीं आया और उन्होंने इसे लव जिहाद का नाम दिया. विज्ञापन को लेकर हुई इस कंट्रोवर्सी की वजह से तनिष्क ने यूट्यूब पर कमेंट सेक्शन ऑफ़ कर दिया है.

इस विज्ञापन में ट्विटर यूज़र्स को प्यार और ख़ुशी की जगह साम्प्रदायिकता नज़र आयी|