अदनान
टोक्यो ओलिंपिक के दूसरे दिन मीराबाई चानू ने भारत को पहला पदक दिलाया है. मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम महिला वेटलिफ्टिंग कैटगरी में यह सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मीराबाई स्नैच और क्लीन एंड जर्क राउंड मिलाकर कुल 202 किलो वजन उठाकर पदक पक्का किया.

फाइनल में सौरभ चौधरी ने किया निराश
भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका. सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में बाहर होने वाले दूसरे निशानेबाज रहे. वह क्वालिफाइंग राउंड में टॉप पर रहे थे लेकिन फाइनल में सातवें स्थान पर रहे

सात्विक-शेट्टी ने किया जीत से आगाज़
पुरुष डबल्स वर्ग में सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने जीत के साथ शुरुआत की. उन्होंने चीनी ताइपे की ली यंग और वैंग ची की जोडी को 42 मिनट चले मुकाबले में 21-16, 16-21,27-25 से हराया

मनिका बत्रा ने TT में जीत से की शुरुआत
मिक्स्ड टीम इवेंट की हार के बाद मनिका बत्रा ने महिलाओं के व्यक्तिगत इवेंट में जीत के साथ शुरुआत की. उन्होंने पहले मैच में ग्रेट ब्रिटेन की हो टि टिन को 4-0 से मात दी. मनिका शानदार फॉर्म में दिखी और मैच को 11-7,11-6,12-10,11-9 से मैच अपने नाम किया

आर्चरी मिक्स्ड टीम इवेंट में दीपिका-प्रवीण की हार
आर्चरी में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी मिक्स्ड टीम इवेंट में कोरिया से हार कर बाहर हो गई है. उनका सफर क्वार्टरफाइनल में ही खत्म हो गया. कोरिया की 20 साल की एन सान और 17 के किन जे ने 6-2 से जीत हासिल की