स्पोर्ट्स डेस्क
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू की सुनहरी सफलता के बाद 55 किग्रा वर्ग स्पर्धा में भारत की बिंद्यारानी देवी ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 का सिल्वर मेडल जीतकर भारत को चौथा मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की है. बिंद्यारानी देवी ने स्नेच राउंड में 86 और क्लीन एंड जर्क में 116 किग्रा सहित कुल 202 किग्रा वजन उठाकर यह रुपहली सफलता हासिल की है.

महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग स्पर्धा में गोल्ड मेडल नाइजीरिया की अदिजात ओलारीनोय जीतने में सफल रहीं, उन्होंने कुल 203 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. दूसरी ओर मीराबाई चानू ने उम्मीद के मुताबिक राष्ट्रमंडल खेलों की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में दबदबा बनाते हुए शनिवार को अपना खिताब बरकरार रखा और भारत को बर्मिंघम खेलों का पहला गोल्ड पदक दिलाया.