अदनान
टोक्यो ओलम्पिक के सातवें दिन सुबह से भारत के लिए बहुत अच्छा रहा. पी वी सिंधु, सतीश कुमार, दीपिका कुमारी, अतनु दास, और पुरुष हॉकी टीम ने जीत का जो सिलसिला शुरू किया वह चैम्पियन बॉक्सर मैरी कॉम की हार पर ख़त्म हुआ. दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से एक सख्त मुकाबले में हार गई हैं. मैरीकॉम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

सतीश ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने जमैका के ब़ॉक्सर रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराया. वह टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बॉक्सर हैं. उनसे पहले मैरी कॉम और पूजा रानी पहले ही अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पुहंच गई हैं.

रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ ही भारत के तीरंदाज अतनु दास क्वार्टर फाइऩल में पहुंच गए हैं. तीरंदाज में अतनु दास ने कमाल कर दिखाया और ‘शूट ऑफ’ परफेक्ट 10 का स्कोर करके जीत हासिल करने में सफल रहे.

वहीँ भारत की पीवी सिंधू (PV Sindhu) बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं. सिंधु की यह लगातार तीसरी जीत है. सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3. 1 से हरा दिया है. जीत के साथ ही भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. भारत के खिलाड़ियों में शानदार खेल दिखाया और अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को हराकर साबित कर दिया कि वो यहां मेडल जीतने आए हैं.