अदनान
टोक्यो: टोक्यो ओलम्पिक में महिला ‘मॉडर्न पेंटाथलॉन’ प्रतियोगिता के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो जर्मन घुड़सवार के लिए एक बुरा सपना साबित हुई, उनके हाथ से स्वर्ण पदक फिसल गया, वहीँ देखने वालों के ज़बरदस्त मनोरंजन।

दरअसल जर्मन खिलाडी अन्निका श्लेउ का घोडा उस दिन शायद मस्ती के मूड में था, उसने बाड़ को कूदने से मना कर दिया और वहीँ पर घूमता रहा. अन्निका श्लेउ ने बहुत कोशिश की मगर घोडा टस से मस नहीं हुआ, यहाँ तक कि अन्निका श्लेउ रोने लगीं क्योंकि उस समय उनका स्वर्ण जीतना लगभग पक्का नज़र आ रहा था. सितम यह रहा कि अन्निका श्लेउ रो रही थीं और घोड़ा दांत दिखा रहा था. इस मौके पर ली गयी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

वहीँ बाद में घोड़े की इस हरकत से नाराज़ होकर कोच ने घोड़े की पिटाई कर दी. घोड़े को मारते हुए यह वीडियो सामने आने के बाद जर्मनी की एक कोच को खेलों से निलंबित कर दिया गया। टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि कोच किम रेस्नर ‘सेंट बॉय’ नामक घोड़े पर प्रहार कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय मॉडर्न पेंटाथलॉन संघ ने रेस्नर की वीडियो फुटेज की जांच के बाद कहा, ‘ऐसा लग रहा कि वह अपने मुक्के से घोड़े पर प्रहार कर रही है और उनका यह कदम नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।’ रेस्नर का निलंबन केवल टोक्यो ओलंपिक के लिए लागू रहेगा, जो रविवार को समाप्त हो रहा है।