अदनान
टोक्यो ओलंपिक के छठे दिन भारत की शुरूआत खराब रही। महिला हाॅकी टीम को ब्रिटेन से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि बैडमिंटन में पीवी सिंधु मेडल आने की उम्मीद रखी है। दीपिका कुमारी ने महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनाकर पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं मुक्केबाजी में पूजा रानी ने अपना मुकाबला जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

35 मिनट में सिंधु ने ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच को 21-9,21-16 से जीता. ग्रुप स्टेज पर लगातार दूसरी जीत के साथ पीवी सिंधु नॉकआउट राउंड में पहुंच गई हैं

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने 75 किग्रा मिडिलिवेट वर्ग के राउंड 16 में अल्जीरिया की इचरक चाएब पर 5-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फैंस को पूजा रानी से पदक की उम्मीद है.

वर्ल्ड नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी ने शानदार जीत के साथ आगाज किया है. दीपिका सीधे सेटों में राउंड ऑफ 32 का मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं. दीपिका ने अब रॉउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. दीपिका कुमारी से भारत को मेडल की उम्मीद है.

तीरंदाजी राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रवीण जाधव ने दूसरा और तीसरा सेट भी गंवा दिया है. अमेरिकी के फ्रेडी के सामने प्रवीण जाधव थोड़े कमजोर साबित हुए और उन्होंने मैच गंवा दिया. राउंड ऑफ 16 में ही प्रवीण जाधव की चुनौती समाप्त हो गई है.