विक्रांत/विक्रांत
पोर्नोग्राफी केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज हो गई है। मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को केस की सुनवाई के बाद अराज कुंद्रा और रेयान थोर्पे की जमानत याचिका खारिज कर दी।

इससे पहले मंगलवार को मुंबई की किला कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, मंगलवार को सुनवाई के दौरान पुलिस ने राज कुंद्रा की 7 दिन की कस्टडी की मांग की।

मालूम हो कि पॉर्न फिल्म बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में हैं, हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी, पुलिस को हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि वो अभियोजन पक्ष को सुने बिना कुंद्रा को तत्काल राहत देने वाला कोई आदेश नहीं दे सकता।

उधर कुछ पीड़ितों की ताजा शिकायत के बाद मालवानी पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, गहना वशिष्ठ और अन्य के खिलाफ ताजा FIR दर्ज किया गया है। इस एफआईआर को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किए जाने की भी संभावना है। कथित रूप से अश्लील फिल्मों और कंटेंट निर्माण के मामले में राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।