लखनऊ

यूजर फ्रेण्डली मोड पर विकसित किया जाए ‘एम0एस0एम0ई0 साथी’ मोबाइल एप: सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास में एम0एस0एम0ई0 सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान है। इस सेक्टर के उद्यमों में रोजगार सृजन की अपार सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश की एम0एस0एम0ई0 इकाइयों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप मेडिकल संक्रमण से सुरक्षा सम्बन्धी प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन कराते हुए औद्योगिक गतिविधियांे को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर ‘एम0एस0एम0ई0 साथी’ मोबाइल एप तथा प्रस्तावित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (स्थापना एवं परिचालन सुविधाएं) अधिनियम-2020 के प्रस्तुतीकरण के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एप को यूजर फ्रेण्डली मोड पर विकसित किया जाए, ताकि इस्तेमाल करने वाले को कोई असुविधा न हो। प्रस्तावित एप के विभिन्न फीचर्स में सरल भाषा का प्रयोग किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण लागू लाॅकडाउन के कारण वर्तमान में एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के दोबारा आरम्भ में आ रही कठिनाइयों के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। इकाइयों के शीघ्र संचालन के माध्यम से नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इकाइयों के संचालन के दौरान इनमें कार्यरत कार्मिक से ‘आरोग्य सेतु’ एप का प्रयोग कराया जाए। इससे उन्हें सहूलियत होगी।

प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री को प्रमुख सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल द्वारा अवगत कराया गया कि एम0एस0एम0ई0 साथी एप के उपयोग से उद्यमियों का बैंकों से ऋण प्राप्ति, जी0एस0टी0 रिफण्ड, लम्बित भुगतानों को प्राप्त करने, उपलब्धता एवं स्किल लिंक-अप सुनिश्चित कराने तथा अनापत्ति प्राप्त करने में सुगमता होगी। यह एप विभिन्न विभागों तथा एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के बीच एक सम्पर्क सूत्र का कार्य करेगा। इस एप के माध्यम से उद्यमी विभाग से सीधा सम्पर्क स्थापित कर सकेंगे और इन्हें एप के माध्यम से एक प्रभावी नेटवर्क उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (स्थापना एवं परिचालन सुविधाएं) अधिनियम-2020 के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन करने के उपरान्त कहा कि इसके तहत ऐसे कदम उठाए जाएं, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पुनः गति मिले और प्रत्येक हाथ को काम मिले।

Share

हाल की खबर

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024