टीम इंस्टेंटख़बर
त्रिपुरा में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण करने गयी TMC सांसद डोला सेन के काफिले पर पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया, यह हमला बेलिया टाउन में हुआ. हमले से उनकी काफिले की गाड़ियों के शीशे टूट गए.

डोला सेन ने हमले के लिए भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया है, डोला सेन ने कहा कि भाजपा के गुंडे हमला करते रहे और त्रिपुरा पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही.

पश्चिम बंगाल में मंत्री बसु ने कहा, ‘‘जब भाजपा ने त्रिपुरा में आतंक फैलाना शुरू किया है, तो मुख्य विपक्षी दल माकपा के नेता विरोध करने के लिए सड़कों पर नहीं उतर रहे हैं। अगर नेता समर्थकों के साथ खड़े नहीं होते हैं तो उन्हें हमारी पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए.’’ बसु ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि माकपा को तृणमूल कांग्रेस का विरोध करके भाजपा की मदद नहीं करनी चाहिए.