तालिबान ने कहा- लोगों की जान माल को कोई खतरा नहीं

टीम इंस्टेंटखबर
तालिबान लड़कों ने अफगानिस्तान की राजधानी कुबूल को घेर लिया है मगर उन्होंने किसी भी तरह का हमला न करने की भी बात कही है क्योकि गनी सरकार से बातचीत अभी जारी है.

तालिबान ने अपने लड़कों को निर्देश दिए हैं कि वह किसी भी तरह की हिंसा से दूर रहें और जो भी काबुल को छोड़ना चाह रहे हैं उसे सुरक्षित रास्ता दें. तालिबान के इंटरनेशनल मीडिया प्रवक्ता ने ट्वीट किया है कि सत्ता हस्तांतरण तक सुरक्षा का ज़िम्मा मौजूदा सरकार का है. उन्होंने कहा है उम्मीद है कि एक दो दिन में शांतिपूर्वक सत्ता का हस्तांतरण हो जायेगा।

उन्होंने काबुल के लोगों से कहा कि उनकी जान और माल को कोई खतरा नहीं है. हमारी लीडरशिप ने लड़कों को काबुल के गेट पर ही रहने का निर्देश दिया है , हम शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह बहुत जल्द हो जायेगा।

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा काबुल में अपनी सैन्य रणनीति को बदलने की संभावना नहीं है, जब तक कि तालिबान दूतावास की निकासी को प्रभावित नहीं करता।

अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अभी तक तालिबान को काबुल में बड़े पैमाने पर प्रवेश करते नहीं देखा था।