दिल्ली:
श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है. इसमें युवा प्रतिभा तिलक वर्मा को शामिल किया गया है. तिलक टीम से जुड़कर बेहद खुश हैं। तिलक वर्मा ने कहा कि “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सीधे एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करूंगा. मुझे हमेशा से विश्वास था कि मैं जल्द ही अपना वनडे डेब्यू कर सकता हूं, लेकिन यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।’ मैं हमेशा भारत के लिए वनडे डेब्यू करने का सपना देखता हूं।’ उसी साल मुझे टी20 डेब्यू करने का मौका मिला और अचानक अगले महीने मुझे एशिया कप के लिए बुलावा आ रहा है. मैं बस इसकी तैयारी कर रहा हूं।”

तिलक वर्मा ने आगे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि हिटमैन की सलाह और मदद से उन्हें कैसे फायदा हुआ है. तिलक कहते हैं कि “रोहित भाई ने हमेशा मेरा समर्थन किया है। आईपीएल के दौरान मैं काफी नर्वस था, लेकिन रोहित शर्मा हमेशा कहते थे, खुद को अभिव्यक्त करो और कोई भी सवाल पूछने से मत डरो। उन्होंने मुझसे केवल एक ही बात कही कि मैं अपने खेल का आनंद उठाऊं। मुझे खुशी है कि मैं एशिया कप टीम में हूं और मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं जो कर रहा हूं उसका आनंद लेना चाहता हूं।