नई दिल्ली: राज्यसभा में आज प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कहा था कि एमएसपी था, है और रहेगा। किसानों से बातचीत के लिए सरकार तैयार है। राकेश टिकैत ने पीएम के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘एमएसपी दो राज्यों के अलावा न था न है न रहेगा, देश को गुमराह न करे हुक्मरान।’ राकेश टिकैत ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन एमएसपी पर कानून बनना चाहिए।

भूख पर व्यापार न हो
इसके अलावा उन्होंने आज अपने एक बयान में कहा कि भूख पर व्यापार नहीं होना चाहिए। ऐसा करने वालों को बाहर निकाल दिया जाएगा। इन बिलों को वापस लेकर एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए। सरकार 15 संशोधन करना चाहती है, पहले उन्हें निकाल लें और फिर आगे की बात भी कर ली जाएगी। राकेश ने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी को अपील करनी चाहिए कि सभी सांसद अपनी-अपनी पेंशन को छोड़ दें।’

पहले कृषि परिवर्तन से बदलाव तो देखिये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि हमें एक बार देखना चाहिए कि कृषि परिवर्तन से बदलाव होता है कि नहीं। कोई कमी हो तो उसे ठीक करेंगे, कोई ढिलाई हो तो उसे कसेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मंडियां और अधिक आधुनिक बनेंगी। एमएसपी है, एसएसपी था और एमएसपी रहेगा।