टीम इंस्टेंटखबर
ईरान ने अपने तीन कूटनयिकों को सऊदी अरब के जिद्दा शहर भेजा है जहां वे 6 साल के अंतराल के बाद इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी के कार्यालय में ईरान की ओर से अपनी गतिविधियां अंजाम देंगे।

सऊदी अरब के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने 23 दिसंबर को तेहरान में अपने इराकी समकक्ष फुआद हुसैन के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स में ईरान और सऊदी अरब के मध्य वार्ता के चार दौर आयोजित कराने में बगदाद की भूमिका की ओर संकेत किया और कहा कि सऊदी अरब ने तीन ईरानी कूटनयिकों का वीज़ा जारी करने पर सहमति जताई है और इन कूटनयिकों का वीज़ा प्राप्त हो चुका है।

विदेशमंत्री ने इसी प्रकार एक साक्षात्कार में इन कूटनयिकों के लिए वीज़ा जारी होने को सकारात्मक और अच्छा बिन्दु करार दिया।

इस रिपोर्ट के आधार पर हालिया दिनों में तीनों ईरानी कूटनयिक सऊदी अरब के जिद्दा नगर गये हैं। वर्ष 2015 में ईरान और सऊदी अरब के मध्य कूटनयिक संबंध विच्छेद हो जाने के बाद जिद्दा नगर में ईरान का प्रतिनिधित्व कार्यालय भी बंद हो गया था।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के बाद इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) इस्लामी देशों का सबसे बड़ा संगठन है और 57 इस्लामी देश इसके सदस्य हैं।