खेल

अंडर-19 वर्ल्ड कप में नहीं होगी भारत-पाक में टक्कर

दिल्ली:
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का हर किसी को इंतजार रहता है. ये वो मुकाबला है जिसपर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें होती है. इस मैच में टिकटों की मारामारी होती है तो वहीं टीवी पर देखने के मामले में ये मैच रिकॉर्ड तोड़ देता है. इसलिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था हर वर्ल्ड कप में अब भारत और पाकिस्तान का मैच कराने लगी है. जब भी किसी वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होता है उसमें ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान का मैच तय होता है लेकिन अगले साल होने वाले एक वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं होगा. इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में नहीं रखा गया है. इसलिए इन दोनों का ग्रुप स्टेज में भिड़ना नहीं होगा.

अगले साल 13 जनवरी से श्रीलंका में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है और इसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में मौजूदा विजेता के तौर पर उतरेगी. पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में भारत ने यश ढुल की कप्तानी में ये वर्ल्ड कप जीता था. इस बार भारत की कोशिश खिताब बचाने को होगी.

भारत को इस वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत के साथ बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 14 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके चार दिन बाद यानी 18 जनवरी को भारत को अपना अगला मैच अमेरिका से खेलना है. 20 जनवरी को भारत का सामना आयरलैंड से होगा. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार-चार टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड हैं. वहीं ग्रुप-सी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामीबिया हैं. ग्रुप-डी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल की टीमें हैं.

हर ग्रुप की टॉप-3 टीमें अगले तौर में पहुंचेंगी जिसे सुपर-6 कहा जाएगा. इसमें 12 टीमों को छह-छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप ए और डी की टीमों को मिलाकर एक ग्रुप बनेगा. वहीं ग्रुप-बी और सी मिलाकर एक अन्य ग्रुप बनेगा. यहां हर ग्रुप की टीम को दूसरे ग्रुप की दो टीमों से मैच खेलने ही होंगे. सुपर-6 में हर ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टामें सेमीफाइनल में जाएंगी और फिर फाइनल होगा. फाइनल चार फरवरी को होगा. फाइनल मैच कोलंबो में होगा. इस वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच छह से 12 जनवरी के बीच खेले जाएंगे.

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024