ICC विश्व कप से पहले टीम इंडिया ने इतिहास रचा है और क्रिकेट के हर फॉर्मेट में वो नंबर एक बन गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है और इसी के साथ ही इतिहास भी रच दिया है. भारतीय टीम अब वनडे में भी नंबर-1 टीम बन गई है, साथ ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस वक्त टीम इंडिया ही नंबर वन है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते ही पाकिस्तान को नंबर-1 की कुर्सी से हटा दिया है.

भारत ने शुक्रवार को मोहाली में खेले गए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले हो रही 3 मैच की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है. भारत का नंबर-1 बनना एशिया कप के बाद ही साफ हो गया था, बस इस मैच में जीत का इंतजार किया जा रहा था.

अगर सभी फॉर्मेट की बात करें तो अभी टी-20 में भारत 264 रेटिंग के साथ नंबर-1 पर है, जबकि इंग्लैंड 261 रेटिंग के साथ नंबर-2 पर है. वहीं टेस्ट में भारत 118 रेटिंग के साथ नंबर-1 पर है, ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही पॉइंट हैं लेकिन वो नंबर दो पर है. अब बारी वनडे की थी, पाकिस्तान पहले यहां नंबर-1 पर विराजमान था लेकिन एशिया कप में उसे मिली करारी हार के बाद उसका हटना तय था.

टीम इंडिया ने पहले एशिया कप जीता और उसके बाद अब मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. ऐसे में उसके 116 रेटिंग पॉइंट हो गए, जबकि पाकिस्तान के 115 रेटिंग पॉइंट हैं. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया ने नया मुकाम हासिल किया है.