दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए. केजरीवाल ने कहा कि हम ये नहीं कह रहे हैं कि सारे नोट बदले जाएं, लेकिन जो नए नोट छापे जाएं, उस पर लक्ष्मी जी और गणेश की तस्वीर हो.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडोनेशिया मुस्लिम देश है. वहां की 85% आबादी मुस्लिम की है, 2% हिंदू हैं, फिर भी उन्होंने करेंसी पर गणेश जी तस्वीर लगाई है. केजरीवाल ने कहा कि परसों दिवाली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश पूजा करते वक्त ये विचार आया. उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहता हूं कि इससे अर्थव्यवस्था अच्छी हो जाएगी, लेकिन भगवान का आशीर्वाद मिलेगा. हम किसी को हटाने की बात नहीं कह रहे हैं. इंडोनेशिया कर सकता है तो हम क्यों नहीं. लक्ष्मी जी स्मृद्धि और संपन्नता की देवी हैं.

केजरीवाल की इस मांग को लोग गुजरात चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं, लोगों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव को देखते हुए हिंदुत्व कार्ड खेला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,’ ऐसा क्यों हैं कि 75 साल आजादी को हो गए हैं, लेकिन देश आज भी विकासशील देश है और गरीब देश माना जाता है? उन्होंने आगे कहा कि हम सब चाहते हैं कि भारत विकसित देश बने और भारत अमीर देश बने. हम सब चाहते हैं कि हर भारतवासी और भारत का हर परिवार अमीर परिवार बने.

केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बुधवार को कहा कि हम सब देख रहे हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है. हम देख रहे हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है. यह सब की मार आम आदमी को भुगतनी पड़ती है. इसमें सुधार करने के लिए मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि बड़ा फैसला ले. सुधार के लिए इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है.